साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में खाद्य और पेय उत्पाद कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी हुई है।
साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 16.84% की बढ़त दर्ज की गयी। नेस्ले ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 343.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 446.11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 2,921.99 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,500.67 करोड़ रुपये थी। नेस्ले इंडिया के संदर्भ में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी का लाभ और आमदनी दोनों अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि नये उत्पाद पेश करने तथा मौजूदा उत्पादों के नये वेरिएंट बाजार में उतारने से नेस्ले ने बेहतर परिणाम प्राप्त किये हैं, जिनके भविष्य में बरकरार रहने की उम्मीद है।
इस बीच नेस्ले इंडिया की अन्य आमदनी 55.07% अधिक 67 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का एबिटा 24.2% की बढ़ोतरी के साथ 725.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 144 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 24.7% रहा। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री में 17.5% और कुल बिक्री में 16.8% की बढ़ोतरी हुई है। निर्यात पर गौर करें तो यह 159.92 करोड़ रुपये की तुलना में 7.86% की बढ़ोतरी के साथ 172.49 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को नेस्ले इंडिया का शेयर 23.15 रुपये या 0.24% की बढ़ोतरी के साथ 9,540.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 11,700.00 रुपये और निचला स्तर 6,887.75 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)
Add comment