वैश्विक इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में नया डिजिटल इंजीनियरिंग केंद्र शुरू किया है।
कंपनी ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में पहले ही एक विकास केंद्र स्थापित किया है। नये केंद्र से क्षेत्र में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी के उपभोक्ताओं के लिए निकटवर्ती विकास सुविधा मुहैया की जायेंगी।
बता दें कि उत्तरी यूरोप और उत्तरी अटलांटिक में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी पिछले 1 दशक से कई बड़े ब्रांडों के लिए पसंदीदा इंजीनियरिंग सहायक रही है। कंपनी ने कई नयी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकास और डिजिटल इंजीनियरिंग कार्यक्रम शुरू किये हैं।
इस खबर के बीच एलऐंडटी टेक्नोलॉजी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 1,678.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1678.00 रुपये पर खुल क सत्र के दौरान 1,727.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 25.25 रुपये या 1.50% की तेजी के साथ 1,703.45 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment