जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के जुलाई-सितंबर मुनाफे में साल दर साल आधार पर 1.64% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी के नतीजे बाजार जानकारों के अनुमानों के मुताबिक रहे। 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 297.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 302.09 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया, जबकि जानकारों ने 304 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। मुनाफे में वृद्धि से जेएसडब्ल्यू एनर्जी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 1.81 रुपये से 6.63% अधिक 1.93 रुपये रही। इस बीच में कंपनी की कुल आमदनी 2,219.58 करोड़ रुपये की तुलना में 15.69% अधिक 2,567.74 करोड़ रुपये रही।
साथ ही जेएसडब्ल्यू एनर्जी का एबिटा 2.4% बढ़ कर 861 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 763 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 35.4% रह गया।
नतीजों पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा है कि कच्चे तेल के दाम इसी साल अप्रैल में 68 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले सितंबर में 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गये, जिससे विनिर्माण कंपनियों पर इनपुट लागत का दबाव बढ़ा है। इससे कंपनियों का लाभ मार्जिन प्रभावित हुआ।
इसके अलावा रुपये में गिरावट से कोयले की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कंपनी की ईंधन लागत 42% अधिक 1,329 करोड़ रुपये पहुँच गयी।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर शुक्रवार को 0.10 रुपये या 0.15% की वृद्धि के साथ 65.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 97.50 रुपये और निचला स्तर 56.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)
Add comment