प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने हैदराबाद के जीडीमेटला में स्थित अपना एपीआई (सक्रिय औषधि संघटक) उत्पादन संयंत्र बेच दिया है।
डॉ रेड्डीज ने 15 अक्टूबर को इस संयंत्र की बिकवाली के लिए जेनेरिक दवा कंपनी थिरेपिवा के साथ किये गये करार का ऐलान किया था। डॉ रेड्डीज ने इस सौदे के पूरा होने का ऐलान किया है। थिरेपिवा, ओमनीकेयर ड्रग्स इंडिया (अबू धाबी में स्थित नियोफार्मा की 100% सहायक कंपनी) और लक्सई लाइफ साइंसेज का संयुक्त उद्यम है।
उधर शुक्रवार को डॉ रेड्डीज के शेयर में कमजोरी दर्ज की गयी। कल बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 39.15 रुपये या 1.59% की गिरावट के साथ 2,422.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,687.45 रुपये और निचला स्तर 1,888.00 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय डॉ रेड्डीज की बाजार पूँजी 40,201.48 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)
Add comment