कैलसीन पेट्रोलियम कोक की उत्पादक गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने अक्टूबर 2018 के बिक्री और उत्पादन आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने अक्टूबर में 1,098.76 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जिसका कुल मूल्य 31.29 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी ने 1,173.05 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की।
इससे पहले सितंबर में गोवा कार्बन 1,627.1 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया था, जिसका कुल मूल्य 46.11 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी ने 1,445.4 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की थी।
उधर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में गोवा कार्बन का शेयर 9.05 रुपये या 1.70% की बढ़ोतरी के साथ 541.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 1,215.40 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 399.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 495.44 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment