प्रमुख आभूषण कंपनी पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर में आज 10% से अधिक वृद्धि दर्ज की गयी।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 83.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 82.10 रुपये पर खुला। करीब ढाई बजे तक लाल निशान में रहने के यह एक जोरदार उछाल के साथ 95.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में पीसी ज्वेलर का शेयर 8.40 रुपये या 10.07% की बढ़ोतरी के साथ 91.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
बता दें कि 16 जनवरी 2018 को यह 600.65 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव है। वहीं 26 अक्टूबर को यह 46.90 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला था। पिछले करीब 9 महीनों में यह शेयर लगभग 75% टूटा है। इस समय पीसी ज्वेलर की बाजार पूँजी 3,624.84 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि पीसी ज्वेलर के निदेशक मंडल की बैठक 14 नवंबर को होने जा रही है, जिसमें सितंबर में समाप्त तिमाही और छमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार और घोषणा की जायेगी। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment