दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स में 207 अंकों की गिरावट दिख रही है, जबकि प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के शेयर में 1% बढ़त है।
दरअसल कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से अपने नागपुर संयंत्र के लिए स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) मिल गयी है। यूएसएफडीए ने सितंबर 2018 में ल्युपिन के फेनीटोइन सोडियम कैप्सूल के लिए इस संयंत्र का पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण (पीएआई) किया था। नागपुर संयंत्र ल्युपिन की सबसे नयी सुविधा है।
दूसरी ओर बीएसई में आज ल्युपिन का शेयर 854.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 856.00 रुपये पर खुला और सुबह 9.40 बजे ही 876.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 8.70 रुपये या 1.02% की तेजी के साथ 862.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है।
पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 986.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 723.55 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। इस समय ल्युपिन की बाजार पूँजी 38,969.06 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)
Add comment