दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवा की अमेरिका में बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने बुडेसोनाइड इनहेलेशन सस्पेंशन के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल 1 से 8 वर्ष के बच्चों में अस्थमा के उपचार के लिए किया जाता है। ल्युपिन की बुडेसोनाइड एक अन्य दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा के पुल्मिकॉर्ट इनहेलेशन सस्पेंशन का जेनेरिक संस्करण है।
उधर बीएसई में ल्युपिन के शेयर ने 860.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 862.00 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान ल्युपिन का शेयर 865.10 रुपये तक चढ़ा, जबकि 847.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 7.35 रुपये या 0.85% की कमजोरी के साथ 853.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 986.00 रुपये और निचला स्तर 723.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)
Add comment