सरकारी तेल-गैस कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शेयर में आज 8% से ज्यादा की उछाल आयी है।
साथ ही पिछले एक महीने में बीएसई ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स में 3.47% और सेंसेक्स में 1.2% की बढ़त के मुकाबले हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 14.98% मजबूत हुआ है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट का भारतीय तेल कंपनियों के शेयरों पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में 232.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 240.30 रुपये पर खुल कर 261.15 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 19.25 रुपये या 8.27% की बढ़ोतरी के साथ 252.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच बाकी तेल कंपनियों के शेयरों में भी तेजी दिख रही है।
इस समय भारत पेट्रोलियम का शेयर 7.21%, इंडियन ऑयल का शेयर 6.97%, भारत पेट्रोलियम का शेयर 6.95%, कैस्ट्रॉल इंडिया का शेयर 3.24%, ऑयल इंडिया का शेयर 1.82% और ओएनजीसी का शेयर 1.25% की बढ़त दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)
Add comment