
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मास्यूटिकल, सुजलॉन एनर्जी, अशोक लेलैंड और आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं।
सन फार्मास्यूटिकल - कंपनी ने जापानी दवा कंपनी पोला फार्मा के अधिग्रहण के लिए करार किया है।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - 26 नवंबर को डिबेंचरों पर अपर्याप्त फंड के कारण देय ब्याज का भुगतान नहीं कर सकी।
एनएमडीसी - अक्टूबर 2018 तक कुल इस्पात उत्पादन 1.547 करोड़ टन और बिक्री 1.655 करोड़ टन।
ओरिएंटल बैंक - बैंक के शेयरधारक 5 करोड़ शेयर जारी करने पर विचार करेंगे।
यूनिकेम लैब्स - कंपनी के मुम्बई दफ्तर को स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी ने सहायक इकाई टोर्नेडो की सीएलपी को बिक्री पूरी की।
सुनील एग्रो फूड्स - कंपनी ने बढ़ायी गयी क्षमता में कारोबारी उत्पादन शुरू किया।
अशोक लेलैंड - अशोक लेलैंड ने ग्रेटर नोएडा में नयी डीलरशिप शुरू की है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)
Add comment