आज आईटी सेवा प्रदाता एम्फैसिस (Mphasis) के शेयर भाव में करीब 4.5% की तेजी देखने को मिल रही है।
एम्फैसिस का बायबैक ऑफर (शेयरों की वापस खरीद) 07 दिसंबर से खुलने जा रहा है, जिसमें 20 दिसंबर तक कंपनी 73,20,555 शेयरों को 1,350 रुपये प्रति की दर से 988.27 करोड़ रुपये में वापस खरीदेगी। विचाराधीन भुगतान के लिए अंतिम तिथि 01 जनवरी है। इससे पहले 2017 में भी एम्फैसिस ने 1.74 करोड़ शेयरों को 11.03 अरब रुपये में वापस खरीदा था।
इस बीच बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 905.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 922.00 रुपये पर खुल कर 947.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आज सुबह से ही एम्फैसिस के शेयर का रुख ऊपर की ओर है। 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 40.35 रुपये या 4.46% की तेजी के साथ 946.05 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)
Add comment