
जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक और नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी लांसोप्राजोल (Lansoprazole) गोलियों की बिक्री के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल अम्लता, सीने में जलन, आँतों और पेट के अल्सर के उपचार में किया जाता है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के मौरेया, अहमदाबाद में स्थित संयंत्र में करेगी।
कंपनी को लिनाग्लिपटिन गोली के लिए भी प्रयोगात्मक मंजूरी मिली है, जिसका उत्पादन अहमदाबाद के एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में स्थित संयंत्र में किया जायेगा।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 342.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 344.00 रुपये पर खुल कर 359.00 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 13.50 रुपये या 3.94% की वृद्धि के साथ 356.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment