श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को झारखंड सरकार से 225.74 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिले हैं।
इस खबर से कंपनी के शेयर भाव में 4% से ज्यादा की बढ़त हुई है। श्रीराम ईपीसी को झारखंड शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने 166.16 करोड़ रुपये और 59.55 करोड़ रुपये की दो विभिन्न परियोजनाएँ सौंपी हैं। इनमें धनबाद नगर निगम के तहत धनबाद जल आपूर्ति योजना (चरण-1) और खूंटी नगर पंचायत (झारखंड) के लिए जल आपूर्ति प्रणाली का विस्तार और सुदृढ़ किया जाना शामिल है।
इसके साथ ही श्रीराम ईपीसी के पास करीब 3,500 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में श्रीराम ईपीसी का शेयर 11.68 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 11.20 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे तक दबाव में रहने के बाद शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई और यह 12.38 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद 12 बजे के करीब यह 0.50 रुपये या 4.28% की मजबूती के साथ 12.18 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 35.50 रुपये और निचला स्तर 9.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment