बुधवार के सत्र में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के शेयर भाव में 4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी।
आज कंपनी ने तीन विभिन्न सीरीजों के तहत 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके 112.5 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी। महिंद्रा फाइनेंशियल इन डिबेंचरों को बीएसई के थोक ऋण बाजार खंड पर सूचीबद्ध करेगी।
उधर बाजार में गिरावट के बीच महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर आज पूरे सत्र में लाल निशान में रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 440.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 434.85 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 416.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला। अंत में यह 17.80 रुपये या 4.04% की कमजोरी के साथ 422.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment