आज श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी।
आज श्रीराम ट्रांसपोर्ट की डिबेंचर आवंटन समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दी, जिससे कंपनी ने 150 करोड़ रुपये जुटाये। 9.85% की कूपन दर वाले इन डिबेंचरों की मैच्योरिटी अवधि 3 साल 4 महीने 9 दिन है। पूँजी जुटाने की खबर के बावजूद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 1,122.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 1,100.00 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,122.00 रुपये का रहा, यानी यह शेयर पूरे सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका। अंत में यह 18.75 रुपये या 1.67% की गिरावट के साथ 1,104.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment