साल दर साल आधार पर सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के नवंबर उत्पादन और बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंसोलिडेटेड आँकड़ों के अनुसार नवंबर 2017 में 23,120.2 करोड़ टन के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 36.29% अधिक 31,510.6 करोड़ टन सीमेंट की बिक्री की। इस दौरान सागर सीमेंट्स का उत्पादन/खरीद 22,136.3 करोड़ टन के मुकाबले 43.56% की बढ़त के साथ 31,510.6 करोड़ टन रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर गुरुवार के 666.55 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 689.00 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 693.45 रुपये तक चढ़ा। हालाँकि करीब साढ़े 11 बजे तक शेयर में उठापटक भी हुई, जिससे यह 667.65 रुपये के निचले भाव तक गिरा। 12.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 8.50 रुपये या 1.28% की बढ़ोतरी के साथ 675.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)
Add comment