टाटा स्टील (Tata Steel) की सहायक कंपनी टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) को ऊषा मार्टिन (Usha Martin) का स्टील कारोबार खरीदेने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल गयी है।
4,300-4,700 करोड़ रुपये के इस सौदे के साथ ही टाटा स्पॉन्ज स्टील कारोबार में कदम रखेगी।
बीएसई पर सूचीबद्ध ऊषा मार्टिन विश्व की सबसे बड़ी वायर रोप निर्माता कंपनियों में से एक है। साथ ही यह देश की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी भी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) ने सितंबर में ऊषा मार्टिन के स्टील कारोबार के अधिग्रहण के लिए समझौते की घोषणा की थी।
इस खबर के सहारे टाटा स्पॉन्ज के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 746.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 755.95 रुपये पर खुल कर 769.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 12.55 रुपये या 1.68% की मजबूती के साथ 759.20 रुपये पर लेन-देन चल रही है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,248.00 रुपये और निचला स्तर 727.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)
Add comment