कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने वित्तीय उत्पादों के लिए देश के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पैसाबाजार.कॉम (Paisabazaar.com) के साथ साझेदारी की है।
बैंक ने पैसाबाजार.कॉम से साथ उपभोक्ताओं को अपने आवास ऋण उत्पाद पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के जरिये अब उपभोक्ता सीधे पैसाबाजार प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर्नाटक बैंक के आवास ऋण का चुनाव और उसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
पैसाबाजार के साथ साझेदारी की खबर का कर्नाटक बैंक के शेयर भाव पर अच्छा असर दिखा है। बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 109.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 111.00 रुपये पर खुल कर 10 बजे के करीब 111.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। साढ़े 12 बजे के आस-पास कर्नाटक बैंक के शेयरों में 1.20 रुपये या 1.09% की मजबूती के साथ 111.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment