आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के शेयर में 2.5% से ज्यादा मजबूती दिख रही है।
दरअसल महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल ने घोषणा की है कि 21 दिसंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रति 1,000 रुपये वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके अधिकतम 10,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा।
कंपनी ने यह घोषणा कल बाजार बंद होने के बाद की थी, जिसका असर आज इसके शेयर भाव पर साफ दिख रहा है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 460.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 461.55 रुपये पर खुल कर 475.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है। पौने 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 11.95 रुपये या 2.59% की मजबूती के साथ 472.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि बुधवार 12 दिसंबर को भी महिंद्रा फाइनेंशियल ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,056 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया था। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment