मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) चुंबकीय गति और स्थिति सेंसर (Magnetic Speed & Position Sensors) कारोबार खरीदने जा रही है।
मिंडा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने सेंसैटा टेक्नोलॉजीज (Sensata Technologies) के चुंबकीय गति और स्थिति सेंसर कारोबार को खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस कारोबार में कैम, क्रैंक और टीआईएसएस सेंसर उत्पाद शामिल हैं। मिंडा इंडस्ट्रीज यह खरीदारी सौदा 32.97 करोड़ रुपये में करेगी।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच मिंडा इंडस्ट्रीज का शेयर हरे निशान में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 323.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 324.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 3.00 रुपये या 0.93% की तेजी के साथ 326.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,548.27 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में मिंडा इंडस्ट्रीज का शेयर 455.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 282.00 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment