खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मैजेस्को, एचसीसी, अशोक बिल्डकॉन, कैपिटल फर्स्ट और कॉर्पोरेशन बैंक शामिल हैं।
टाटा स्टील बीएसएल - केयर ने कंपनी की 21,000 करोड़ रुपये की लंबी अवधि वाली ऋण प्रतिभीतियों पर एए/स्थिर रेटिंग जारी की।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - केंद्र सरकार बैंक की इक्विटी कैपिटल में 2,159 करोड़ रुपये का निवेश जारी की।
कंसाई नेरोलैक - कंपनी पर्मा कंस्ट्रक्शन की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।
लेमन ट्री - लेमन ट्री मैगनोलिया ग्रोव के साथ करेगी संयुक्त उद्यम स्थापित।
मैजेस्को - पहले घोषित किये गये राइट्स इश्यू के लिए कंपनी की रिकॉर्ड तिथि 07 जनवरी रहेगी।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने पीवी भारती को एमडी और सीईओ नियुक्त किया।
एचसीसी - कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिये 497.58 करोड़ रुपये जुटाये।
अशोक बिल्डकॉन - कंपनी डिबेंचर जारी करके जुटायेगी 150 करोड़ रुपये।
कैपिटल फर्स्ट - कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 5,53,600 शेयर बेचे। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment