सरकारी निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एचसीसी (HCC) ने 497.6 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
कंपनी यह रकम राइट्स इश्यू (Rights Issue) के जरिये प्राप्त की है। एचसीसी के राइट्स इश्यू को 551.38 करोड़ रुपये के आवेदन भेजे गये, जिसमें कंपनी 49.75 करोड़ शेयर जारी करेगी।
इसके साथ ही एचसीसी की चुकता इक्विटी पूँजी 101.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 151.30 करोड़ रुपये हो जायेगी। वहीं कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 33.12% से घट कर 27.80% रह जायेगी। गौरतलब है कि एचसीसी के राइट्स इश्यू का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने किया।
हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर पर कोई खास असर नहीं दिखा। बीएसई में एचसीसी का शेयर 11.23 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 11.25 रुपये पर खुला। 10 बजे के करीब यह 0.07 रुपये या 0.62% की गिरावट के साथ 11.16 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 39.47 रुपये और निचला स्तर 8.42 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 1,688.55 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment