आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) का शेयर 2% से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ।
गुरुवार को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल की अधिकृत समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने 167 डिबेंचर आवंटित करके 16.70 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी, जिन्हें बीएसई के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
बाजार में तेजी और पूँजी जुटाने की खबर से आज महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयर को सहारा मिला। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 464.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 464.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 478.60 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 458.00 रुपये तक फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 10.55 रुपये या 2.27% की मजबूती के साथ 475.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,362.37 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 537.50 रुपये और निचला स्तर 351.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment