खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, कैडिला हेल्थकेयर, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल ने कनोदा एनर्जी में 88% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है।
शिल्पी केबल - कंपनी के सीएफओ शैलेंद्र कुमार ने इस्तीफा दिया।
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण - कंपनी ने 176.59 करोड़ रुपये की डायरेक्ट असाइंमेंट लेन-देन पूरी की।
आवास फाइनेंशियर्स - आवास फाइनेंशियर्स को 400 करोड़ रुपये की नयी पुनर्वित्त सहायता मिली।
टाटा इन्वेस्टमेंट - कंपनी ने बायबैक में हिस्सा लेने वाले योग्य शेयरधारकों को सुनिश्चित करने के लिए 11 जनवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
जेके सीमेंट - कंपनी ने अपना क्यूआईपी इश्यू बंद किया और 695.80 रुपये का इश्यू भाव तक किया है।
सिंडिकेट बैंक - सरकार बैंक को 1,632 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एलआईसी को 2,38,76,17,322 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने डिबेंचर आवंटित करके 6,000 करोड़ रुपये जुटाये। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment