
आज बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का शेयर 7 महीनों के शिखर तक चढ़ा है।
दरअसल केंद्र सरकार की पीएसयू बैंकों को आर्थिक सहायता देने की योजना के तहत बैंक को 10,086 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि तरजीही आवंटन के जरिये सरकार बैंक को 10,086 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही सरकार की ओर से पीएसयू बैंकों को 2018 के ही अंत तक 28,615 करोड़ रुपये दिये जाने का ऐलान किया गया था। इनमें सबसे ज्यादा 10,086 करोड़ रुपये की राशि बैंक ऑफ इंडिया को ही मिलेगी। वहीं दूसरे स्थान पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स है, जिसे 5,500 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा यूनाइटेड बैंक को 2,159 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1,678 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 3,056 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 4,498 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1,638 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 102.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 104.00 रुपये पर खुल कर 105.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 7 महीनों का उच्च स्तर है। 1 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.92% की मजबूती के साथ 103.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment