आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने एलआईसी (LIC) को तरजीही आधार पर 14,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं।
यह कदम बीमा कंपनी द्वारा बैंक में नियंत्रण हिस्सेदारी के चल रहे अधिग्रहण का हिस्सा है। बैंक ने बीमा कंपनी को 60.73 रुपये प्रति की दर से करीब 238.8 करोड़ शेयर आवंटित किये।
आईडीबीआई बैंक के शेयरधारकों ने अक्टूबर में एलआईसी को शेयर आवंटित किये जाने के प्रस्ताव को बोर्ड की सहमति के बाद मंजूरी दे दी थी। एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 51% करने की प्रक्रिया में है, जो इसे बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने में मदद करेगा।
सितंबर तिमाही के अंत में एलआईसी के पास आईडीबीआई बैंक की 7.98% हिस्सेदारी थी।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 61.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 61.60 रुपये पर खुल कर 61.25 रुपये के निचले स्तर गिरा। 2 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 61.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 27,736.87 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment