
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप्प 'केबीएल मोबाइल प्लस' लॉन्च की है।
बैंक के मुताबिक यह इसके उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप सॉल्युशन है। कर्नाटक बैंक ने अपनी मौजूदा स्टैंडअलोन ऐप्पलिकेशनों (भीम केबीएल यूपीआई, केबीएल एमपासबुक, केबीएल लोकेटर और एमकॉमर्स ऑनलाइन) को केबीएल मोबाइल प्लस में ही एकीकृत (Integrated) कर दिया है।
इसी एक नयी ऐप्प के जरिये कर्नाटक बैंक के उपभोक्ता सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकत हैं। केबीएल मोबाइल प्लस को गूगल प्लेस्टोर और ऐप्पल ऐप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
उधर बाजार में जबरदस्त गिरावट के बीच कर्नाटक बैंक का शेयर भी कमजोरी स्थिति में है। बीएसई में बैंक का शेयर 113.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 112.80 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में शेयर में थोड़ी बढञत दिखी मगर पौने 12 बजे के बाद से इसका रुख नीचे की ओर बना हुआ है। 2 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 1.35 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 111.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment