शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रेप्को होम फाइनेंस ने किया कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार

वित्तीय सेवा प्रदाता रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) ने कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस (Kotak Mahindra General Insurance) और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस (Kotak Mahindra Life Insurance) के साथ समझौता किया है।

रेप्को ने दोनों बीमा कंपनियों के साथ इनकी बीमा पॉलीसियों को बेचने के लिए करार किया है।
अप्रैल 2000 में शुरू हुई चेन्नई में स्थित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी रेप्को होम फाइनेंस की मार्च 2018 तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में 131 शाखाएँ और 29 सैटेलाइट केंद्र हैं।
उधर बीएसई में रेप्को होम फाइनेंस का शेयर 398.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 400.80 रुपये पर खुला। आज रेप्को का शेयर लगभग पूरे सत्र में दबाव में रहा। कारोबारी के दौरान शेयर ने 387.35 रुपये के निचले भाव तक डुबकी लगायी और अंत में 3.00 रुपये या 0.75% की कमजोरी के साथ 395.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,471.17 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"