महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) की सहायक कंपनी दीप मंगल डेवलपर्स (Deep Mangal Developers) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद में एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल तैयार करने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के साथ समझौता किया है।
इस परियोजना को महाराष्ट्र सरकार की पर्यटन नीति के संरक्षण में विकसित किया जायेगा।
इस परियोजना के जरिये सरकार की योजना निवेशकों को आकर्षित करने और रोजगार एवं कौशल विकास के अवसर पैदा करने की भी है।
मुरुद, मुंबई से लगभग 150 किमी दूर स्थित दर्शनीय कोंकण बेल्ट में स्थित है। ऐतिहासिक दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण स्थान है। मुरुद में कई प्राकृतिक सौंदर्य वाली जगह हैं, जिनमें काशिद और मुरुद जैसे प्राचीन समुद्री तट, गार्मबी झरना और एक सुखद जलवायु शामिल है।
उधर बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर शुक्रवार को 1.15 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 393.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,019.15 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 669.00 रुपये और निचला स्तर 371.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2019)
Add comment