
दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवाई की बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।
यूएसएफडीए ने ल्युपिन को लुरासिडॉन हाइड्रोक्लोराइड गोलियों के लिए हरी झंडी दिखायी है, जो एक अन्य दवा कंपनी सुनोवियोन फार्मा की लैटूडा का जेनेरिक संस्करण है।
इस दवा का इस्तेमाल पागलपन, द्विध्रुवी अवसाद संबंधी मोनोथेरापी और सहायक उपचार में किया जाता है। आँकड़ों के मुताबिक सितंबर 2018 तक पिछले एक साल की अवधि में इस दवा की बिक्री अमेरिका में 321.7 करोड़ डॉलर की रही है।
दूसरी तरफ बीएसई में ल्युपिन का शेयर 828.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 834.00 रुपये के भाव पर खुला। मगर करीब पौने 10 बजे के बाद से यह दबाव में है। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.30 रुपय या 0.88% की गिरावट के साथ 821.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर ल्युपिन की बाजार पूँजी 37,142.48 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)
Add comment