ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) निर्माता कंपनी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) के शेयर में 7.5% से ज्यादा की बढ़त दिख रही है।
दरअसल कंपनी के बोर्ड ने हैदराबाद में ओएफसी की अतिरिक्त विनिर्माण क्षमता को 70 लाख फाइबर किलोमीटर (एफकेएम) से बढ़ा कर 1.05 करोड़ एफकेएम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जबकि वहाँ कंपनी पहले से ही ऑप्टिकल फाइबर (ओएफ) और ओएफसी विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना कर रही है। इसी घोषणा से आज हिमाचल फ्यूचरिस्टिक के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है।
बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर 21.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 21.30 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 22.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। करीब 10.05 बजे कंपनी के शेयरों में 1.65 रुपय या 7.76% की तेजी के साथ 22.90 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment