
जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक और दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने एरिपिप्राजॉल गोलियों (Aripiprazole Tablets) की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है।
एरिपिप्राजॉल एक एंटीसाइकोटिक दवा है, जिसका उपयोग द्विध्रुवी विकार, सिजोफ्रेनिया, टॉरेट की अव्यवस्था जैसे मानसिक/मूड विकारों का इलाज करने के लिए किया जाता है। एरिपिप्राजॉल का अवसाद के इलाज के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन में भी उपयोग किया जा सकता है।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 218.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 222.50 रुपये के भाव पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 230.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक ऊपर गया, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.55 रुपय या 3.00% की मजबूती के साथ 224.90 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,858.63 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment