सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने एफएमसीजी फर्म कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) में अपनी हिस्सेदारी घटायी है।
एलआईसी ने खुले बाजार में 55.18 लाख शेयर बेच कर कंपनी में अपनी शेयरधारिता 5% तक घटा ली है।
नवंबर 2017 में एलआईसी की कोलगेट पामोलिव में 7.03% हिस्सेदारी थी, जो 14 जनवरी तक 2.03% घट कर 5% रह गयी है। एलआईसी ने 14 महीनों से अधिक समय में एफएमसीजी फर्म के 55.18 लाख शेयर बेचे।
उधर बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर 1,323.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मजबूती के साथ 1,330.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर 1,340.50 रुपये रहा है। 12.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 9.35 रुपये या 0.71% की बढ़ोतरी के साथ 1,333.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कोलगेट पामोलिव का शेयर 1,365.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,020.10 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment