फर्श टाइल निर्माता कंपनी एशियन ग्रेनिटो (Asian Granito) के शेयर में आज करीब 8% की तेजी देखने को मिल रही है।
दरअसल खबरों के अनुसार जीएमओ इमर्जिंग डीओएम अपॉर्च्युनिस्टीज फंड (GMO Emerging Dom Opportunities Fund) ने बीएसई (BSE) पर कंपनी के 3,21,523 शेयरों को 130.09 रुपये प्रति की दर से बेच दिया है। 3,21,523 शेयर एशियन ग्रेनिटो की करीब 1.07% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर हैं।
बीएसई में एशियन ग्रेनिटो का शेयर 148.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 150.10 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 162.50 रुपये तक उछला है। 12.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 11.90 रुपये या 7.99% की बढ़ोतरी के साथ 160.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 483.96 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एशियन ग्रेनिटो का शेयर 609.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 130.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment