2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में पीवीआर (PVR) के मुनाफे में 79.3% की शानदार बढ़त हुई।
कंपनी ने 28.87 रुपये के मुकाबले 51.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। साथ ही इसकी तिमाही शुद्ध आमदनी 557.25 करोड़ रुपये से 51.3% की बढ़त के साथ 843.11 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सालाना आधार पर पीवीआर का एबिटा 61.9% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 32.5% की बढ़त के साथ 164 करोड़ रुपये रहा। साल दर साल आधार पर कंपनी का एबिटा मार्जिन 127 आधार अंकों की बढ़त के साथ 19.49% रहा।
गौरतलब है कि पीवीआर के तिमाही वित्तीय नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे हैं, जिनमें फिल्म प्रदर्शनी आमदनी 50.9% की बढ़ोतरी के साथ 822 करोड़ रुपये रही। कंपनी के कर व्यय 119.6% की बढ़त के साथ 34 करोड़ रुपये के रहे।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक पीवीआर के नतीजे अच्छे रहे। पीवीआर की शुद्ध आमदनी और मुनाफा दोनों प्रमुख ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से अधिक रहे।
दूसरी ओर बेहतर तिमाही नतीजों का आज कंपनी के शेयर पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा। बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,607.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,618.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,578.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.60 रुपये या 0.41% की कमजोरी के साथ 1,600.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)
Add comment