प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके मध्य प्रदेश के पीथमपुर में स्थित संयंत्र के लिए 6 टिप्पणियाँ दी हैं।
ल्युपिन ने 26 जनवरी को यूएसएफडीए द्वारा संयंत्र का निरीक्षण पूरा किये जाने की घोषणा की थी। यूएसएफडीए ने 14 से 25 जनवरी के बीच कंपनी के पीथमपुर संयंत्र का निरीक्षण किया था।
ल्युपिन इन टिप्पणियों का संतोषजनक ढंग से समाधान करने के लिए आश्वस्त है। बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
इस खबर से ल्युपिन के शेयर में कमजोर शुरुआत हुई थी। मगर सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही ल्युपिन के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 863.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 850.00 रुपये पर खुला।
कमजोर शुरुआत के बाद शेयर का रुख करीब 11 बजे तक ऊपर की रहा। इसके बाद से यह एक दायरे में है। पौने 1 बजे के करीब यह 1.35 रुपये या 0.16% की बढ़त के साथ 864.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment