
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बैंक ऑफ इंडिया, टाटा पावर, ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, एरिस लाइफसाइंसेस, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड सर्विसेज, ऑर्किड फार्मा, महानगर गैस, भारत फाइनेंशियल, लॉयड्स स्टील्स, टीमलीज सर्विसेज, हेस्टर बायोसाइंसेज, टाटा स्टील बीएसएल, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, डीसीएम श्रीराम, द रेम्को सीमेंट्स, टाटा कॉफी, केईसी इंटरनेशनल, बजाज फिनसर्व, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, केईआई, गोदरेज कंज्यूमर, स्ट्राइड्स फार्मा और ग्रेन्यूल्स इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया - कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,738 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
टाटा पावर - तिमाही मुनाफा 78% घट कर 126.7 करोड़ रुपये रह गया।
सीएट - तिमाही मुनाफा 82.64 करोड़ रुपये से घट कर 52.77 करोड़ रुपये रह गया।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - कंपनी ने 225 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - अपर्याप्त फंड के कारण डिबेंचरों पर 28 जनवरी को देय राशि का भुगतान डिबेंचरधारकों नहीं किया गया।
शॉपर्स स्टॉप - कंपनी का तिमाही मुनाफा 16.34 करोड़ रुपये से बढ़ कर 44.32 करोड़ रुपये रहा।
हबटाउन - कंपनी ने सहायक इकाई हीट बिल्डर्स में पूरी हिस्सेदारी बेचने को हरी झंडी दिखायी। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment