बाजार में सुस्ती के बावजूद आईटी सेवा प्रदाता एम्फैसिस (Mphasis) के शेयर भाव में 1% की बढ़ोतरी दिख रही है।
दरअसल खबरों के अनुसार एम्फैसिस की अमेरिकी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के पोर्टफोलियो में कंपनियों से दोहरे अंकों में आमदनी प्राप्त करने की योजना है, जो इस समय 5% है। इस समय एम्फैसिस ब्लैकस्टोन के 95 कंपनियों के पोर्टफोलिओ में से 10 के साथ काम कर रही है, जिनमें विस्तार के लिए पर्याप्त अवसर हैं।
गौरतलब है कि ब्लैकस्टोन, जिसकी एम्फैसिस में अधिकांश हिस्सेदारी है, के पोर्टफोलिओ में मौजूद कंपनियाँ प्रौद्योगिकी सेवाओं पर प्रति वर्ष 1 अरब डॉलर से अधिक खर्च करती हैं और एम्फैसिस की योजना इसी में से बड़ी हिस्सेदारी हासिल की करने की है। बता दें कि कंपनी ने पिछले 18 महीनों में ब्लैकस्टोन को पोर्टफोलिओ में से 10 कंपनियों को बतौर ग्राहक अपने साथ जोड़ा है।
दूसरी तरफ बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 940.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 937.50 रुपये पर खुल कर 953.00 रुपये तक चढ़ा है। शुरुआत से ही एम्फैसिस का रुख ऊपर की ओर है। करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 9.50 रुपये या 1.01% की बढ़ोतरी के साथ 950.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एम्फैसिस के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,278.00 रुपये और निचला स्तर 802.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment