दवा कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के निदेशक मंडल ने शेयरों की वापस खरीद (Buyback) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी 1,300 रुपये प्रति की दर से 7,69,230 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी, जो इसकी कुल इक्विटी के 5.22% के बराबर हैं। प्रस्तावित बायबैक कंपनी के सभी इक्विटी शेयरधारकों से होगा जिसमें प्रमोटर और प्रमोटर समूह के सदस्य शामिल हैं। बायबैक के लिए 12 फरवरी का दिन रखा गया है।
बता दें कि सितंबर 2018 की समाप्ति पर अजंता फार्मा में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 70.47% थी। वहीं सार्वजनिक निवेशकों में विदेशी निवेशकों के पास कंपनी की 10.13% हिस्सेदारी थी।
उधर बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर शुक्रवार को 41.55 रुपये या 4.06% की कमजोरी के साथ 982.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,468.00 रुपये और निचला स्तर 897.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2019)
Add comment