
पिज्जा श्रृंख्ला डोमिनोज (Dominos) की संचालक जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) अपने प्रमोटरों को 0.25% कॉर्पोरेट ब्रांड रॉयल्टी का भुगतान नहीं करेगी।
जुबिलेंट फूडवर्क्स ने घोषणा की है कि इसकी प्रमोटर ग्रुप कंपनी जुबिलेंट एन्प्रो (Jubilant Enpro) ने कंपनी की आमदनी पर 0.25% रॉयल्टी न वसूल करने का निर्णय लिया है। मगर रॉयल्टी भुगतान न लेने की वजह की जानकारी नहीं दी गयी है।
हालाँकि मंगलवार को जुबिलेंट फूडवर्क्स के निदेशक मंडल ने प्रमोटर ग्रुप को 'जुबिलेंट' ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए कॉर्पोरेट रॉयल्टी का भुगतान करने का निर्णय लिया था, मगर बाद में इस फैसले को बदल दिया गया।
उधर बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1,303.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,341.95 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत से ही इसमें कमजोरी आनी शुरू हो गयी, जिससे यह 1,255.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला। सवा 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 39.25 रुपये या 3.01% की कमजोरी के साथ 1,264.00 रुपये पर चल रहा है।
बता दें कि राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (एनएए) ने जीएसटी (GST) का लाभ उपभोक्ताओं को न पहुँचाने के कारण जुबिलेंट फूडवर्क्स पर 41.42 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)
Add comment