साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के मुनाफे में 6% गिरावट आयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 543.3 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 510.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वहीं इसकी कुल आमदनी 3,260 करोड़ रुपये से 9.8% बढ़ कर 3,578 करोड़ रुपये रही। कैडिला हेल्थकेयर का एबिटा 840 करोड़ रुपये पर सपाट रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 234 आधार अंक घट कर 23.5% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कैडिला हेल्थकेयर के नतीजों को हर मामले में अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार अमेरिकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी का कंपनी के नतीजों पर काफी अच्छा असर पड़ा है।
कैडिला हेल्थकेयर की अमेरिकी आमदनी में साल दर साल आधार पर 22.1% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 46.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। हालाँकि घरेलू फॉर्मुलेशन आमदनी सालाना आधार पर 7.8% की गिरावट के साथ 845.7 करोड़ रुपये की रही।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 318.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 320.50 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 334.30 रुपये रहा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.55 रुपये या 1.12% की बढ़ोतरी के साथ 321.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment