प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके गोवा संयंत्र के लिए 2 टिप्पणियाँ दी हैं।
यूएसएफडीए ने 28 जनवरी को शुरू करके शुक्रवार 08 फरवरी को ही संयंत्र का निरीक्षण पूरा किया है।
ल्युपिन इन टिप्पणियों का संतोषजनक ढंग से समाधान करने के लिए आश्वस्त है। बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
इससे पहले यूएसएफडीए ने इसके मध्य प्रदेश के पीथमपुर में स्थित संयंत्र के लिए भी 6 टिप्पणियाँ दी थीं।
उधर बीएसई में शुक्रवार को ल्युपिन का शेयर 8.65 रुपये या 1.05% की मजबूती के साथ 830.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 37,571.59 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 986.00 रुपये और निचला स्तर 723.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)
Add comment