आज प्रमुख दवा निर्माता ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmarck Pharma) के शेयर में करीब 7% की गिरावट देखने को मिल रही है।
ग्लेनमार्क फार्मा ने शुक्रवार को अपने वित्तीय नतीजे घोषित किये, जिनमें कंपनी की आमदनी और मुनाफा बढ़ा। मगर कंपनी के वित्तीय परिणाम जानकारों के अनुमान से कम रहे।
बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के मुनाफे में 11.1% और आमदनी में 15.9% की बढ़त हुई। कंपनी का मुनाफा 104.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 116.3 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 2,203.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,555 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा ग्लेनमार्क का एबिटा 34.7% की बढ़त के साथ 434.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 237 आधार अंक बढ़ कर 17% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्लेनमार्क फार्मा के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि कारोबारी मामले में कंपनी के नतीजे अनुमान के करीब रहे। मगर नकारात्मक अन्य आमदनी के कारण मुनाफा अनुमान से कम रहा।
साल दर साल आधार पर ग्लेनमार्क की घरेलू आमदनी 15.39% की वृद्धि के साथ 667.53 करोड़ रुपये, अमेरिकी कारोबार 16.28% अधिक 855.67 करोड़ रुपये, यूरोपीय आमदनी 43.15% अधिक 321.73 करोड़ रुपये, लैटिन अमेरिका से प्राप्त आमदनी 12.91% की वृद्धि के साथ 101.43 करोड़ रुपये और सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक आमदनी 3.28% अधिक 239.24 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में ग्लेनमार्क का शेयर 608.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज वृद्धि के साथ 612.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट शुरू हो गयी। अभी तक के कारोबार में यह 562.45 रुपये तक गिरा है, जो इसके पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर है। करीब पौने 12 बजे यह 42.50 रुपये या 6.99% की कमजोरी के साथ 565.75 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)
Add comment