खबरों के अनुसार सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में 12,000 करोड़ रुपये तक और निवेश कर सकती है।
खबर है कि बैंक की नयी मालिक एलआईसी बढ़ते घाटे के बीच इसकी उच्च प्रावधान जरूरतों को पूरा करने के लिए यह निवेश करेगी। बैंक को एलआईसी से 12,000 करोड़ रुपये मिलने पर जनवरी-मार्च तिमाही में गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) को कवर करने में मदद मिलेगी।
गौतरलब है कि एलआईसी ने 21 जनवरी को बैंक की 51% नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया था। बैंक को अधिग्रहण की औपचारिकता से पहले चार महीने की अवधि में बीमाकर्ता से कुल 21,624 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।
खबर है कि हाल ही में आईडीबीआई बैंक और एलआईसी के अधिकारियों ने वित्तीय सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें नयी पूँजी निवेश योजना के बारे में जानकारी दी थी।
पिछले साल जनवरी में उच्चतम एनपीए के कारण नियामक पूँजी स्तर बनाये रखने के लिए सरकार ने आईडीबीआई बैंक को अधिकतम 10,610 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी थी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में आईडीबीआी बैंक का शेयर 0.30 रुपये या 0.66% गिरावट के साथ 44.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 30,985.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 89.80 रुपये और निचला स्तर 41.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)
Add comment