प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में बुप्रेनोरफिन और नालॉक्सोन सबलिंगुअल फिल्म (Buprenorphine & Naloxone Sublingual Film) दोबारा पेश की है।
दरअसल अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने ब्रिटेन की दवा कंपनी इंडिविओर की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें डॉ रेड्डीज को सुबोक्सोन का विकल्प पेश करने पर रोक लगाने का आग्रह किया गया था। इससे डॉ रेड्डीज के लिए सुबोक्सोन का जेनेरिक संस्करण पेश करने का रास्ता साफ हो गया।
सबलिंगुअल फिल्म सुबोक्सोन हेरोइन, मारफीन जैसी नशीली दवाओं की लत में पड़े मरीजों के चिकित्सा, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक उपचार में काम आती है।
दूसरी ओर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,523.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 2,530.10 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 2,554.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 9.30 रुपये या 0.37% की वृद्धि के साथ 2,533.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का शिखर 2,875.00 रुपये और निचला स्तर 1,888.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)
Add comment