जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक और दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने फिटोनाडाइओन गोलियों (Phytonadione Tablets) की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है।
फिटोनाडाइओन विटामिन क1 है, जिसका उपयोग रक्त के थक्कों के कारकों के निम्न स्तर को रोकने और उपचार के लिए किया जाता है, जो शरीर में शरीर स्वाभाविक रूप से बनते हैं। ये पदार्थ रक्त को गाढ़ा करने में मदद करते हैं और रक्तस्राव (घाव या चोट के कारण) को सामान्य रूप से रोकते हैं।
कंपनी को कोल्चिसिन के लिए भी मंजूरी मिल गयी है, जिस का उपयोग वात रोग के हमलों को रोकने या इलाज के लिए किया जाता है। इन दोनों उत्पादों का उत्पादन समूह की एसईजेड, अहमदाबाद में स्थित इकाई में किया जायेगा।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 313.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 314.05 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में यह 0.35 रुपये या 0.11% की गिरावट के साथ 313.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,068.74 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)
Add comment