शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर से थर्मेक्स (Thermax) के शेयर में तेजी

बाजार में कमजोरी के बावजूद इंजीनियरिंग कंपनी थर्मेक्स (Thermax) के शेयर में आज 4% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

थर्मेक्स ने अपने एक संयुक्त उद्यम में दो कंपनियों के साथ उनकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। ये दोनों कंपनियाँ, म्यूटर्स होल्डिंग -24 एजी (Mutares Holding-24 AG) और बाल्के-ड्यूर जीएमबीएच (Balcke-Duerr GmbH), जर्मनी की हैं।
थर्मेक्स ने थर्मेक्स एसपीएक्स एनर्जी टेक्नोलॉजीज (Thermax SPX Energy Technologies) में इन दोनों कंपनियों का हिस्सा खरीद लिया है। पहले थर्मेक्स की थर्मेक्स एसपीएक्स में 51% हिस्सेदारी थी। मगर अब यह थर्मेक्स की 100% हिस्सेदारी वाली इकाई बन जायेगी। हालाँकि अभी सौदे से जुड़ी वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है।
इसी खबर का थर्मेक्स के शेयर पर काफी अच्छा असर दिख रहा है। बीएसई में थर्मेक्स का शेयर 961.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 971.25 रुपये पर खुला और शुरुआती 15 मिनट में ही 1,029.50 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे यह 41.65 रुपये या 4.33% की वृद्धि के साथ 1,003.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,951.38 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"