टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के शेयर में 2% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने मिनी ब्लास्ट फर्नेस क्षमता में वृद्धि के साथ डीआई पाइप इकाई की क्षमता 2.0 एलटीपीए से 4.0 एलटीपीए करने और एक नये 15 मेगावाट विद्युत संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
इसके लिए 555 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। इस विस्तार के साथ टाटा मेटालिक्स डीआई पाइप्स के उत्पाद मिश्रण को 1200 मिमी व्यास पाइप तक बढ़ा सकेगी।
टाटा मेटालिक्स के निदेशक मंडल ने वित्तीय रणनीति की भी समीक्षा की और कंपनी की प्रमोटर यानी टाटा स्टील को इक्विटी शेयर और परिवर्तनीय वारंट जारी करने की मंजूरी दी। इसके अलावा निदेशक समूह ने खड़गपुर में कंपनी के मौजूदा संयंत्र में क्षमता विस्तार के माध्यम से विकास के अवसर और फलस्वरूप धन विकल्प पर भी समीक्षा और चर्चा की।
बीएसई में टाटा मेटालिक्स का शेयर 588.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 600.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 610.05 रुपये तक चढ़ा है। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 14.05 रुपये या 3.09% की बढ़ोतरी के साथ 603.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2019)
Add comment