
प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश की है।
ल्युपिन ने अमेरिका में रैनोलाजाइन (Ranolazine) एक्सटेंडेड-रिलीज (ईआर) नाम की गोली पेश की है, जिसका इस्तेमाल सीने में दर्द (एनजाइना) को रोकने के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि 2018 में इस दवा की अमेरिका में कुल बिक्री 94.5 करोड़ डॉलर की रही थी।
ल्युपिन की रैनोलजाइन एक अन्य दवा कंपनी जिलीड साइंसेज की एक दवा रानेक्सा (Ranexa) का जेनेरिक संस्करण है।
इससे पहले अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार 26 फरवरी को भी ल्युपिन ने अमेरिका में मुँहासे के सूजे घावों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली माइनोसाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड ईआर गोली पेश की थी। यह मेडीसिज फार्मा की सोलोडिन का जेनेरिक संस्करण है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 767.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 765.80 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 773.60 रुपये तक ऊपर चढ़ा, जबकि 761.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब पौने 2 बजे के कंपनी के शेयरों में 1.70 रुपये या 0.22% की कमजोरी के साथ 766.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2019)
Add comment