शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने डुफर्को के साथ किया 70 करोड़ डॉलर के लिए इस्पात व्यापार वित्त सौदा

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने डुफर्को इंटरनेशनल ट्रेडिंग होल्डिंग (Duferco International Trading Holding) के साथ 70 करोड़ डॉलर (करीब 4,960 करोड़ रुपये) का 5 वर्षीय अग्रिम भुगतान और आपूर्ति समझौता किया है।

जेएसडब्ल्यू स्टील के मुताबिक इस करार के जरिये कंपनी को अपनी विस्तार योजनाओं की फंडिंग करने में मदद मिलेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील को करार में तय समयावधि में स्विटजरलैंड की स्टील कारोबारी डुफर्को इंटरनेशनल को स्टील उत्पादों के निर्यात के लिए प्रतिबद्धता दिखानी होगी।
बता दें कि यह भारतीय इस्पात क्षेत्र में सबसे बड़ा वित्त व्यापार सौदा है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने यह करार ऐसे समय में किया है, जब यह कर्ज से दबी भूषण पावर ऐंड स्टील (Bhushan Power & Steel) के लिए विजेता बोलीदाता के रूप में उभरी है। खबरों के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर ऐंड स्टील के लिए 19,650 करोड़ रुपये की पेशकश की है।
दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 1.05 रुपये या 0.37% की बढ़ोतरी के साथ 282.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 68,189.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 427.30 रुपये और निचला स्तर 256.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"